हाथरस 18 अक्टूबर । जंक्शन के गांव नगला हीरा में रहने वाले 54 वर्षीय रेलवे कर्मचारी आजाद का शुक्रवार रात को अचानक तबीयत बिगड़ गई। ओढ़पुरा स्थित रेलवे फाटक में गैटमेन के पद पर कार्यरत आजाद को सीने में दर्द हुआ। परिजन ने दवा देने के बावजूद स्थिति में सुधार न होने पर रात में उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए। अस्पताल में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रेलवे कर्मी की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। स्वजन रोते-बिलखते हुए शव को गांव ले गए। मृतक के बेटे वासुदेव ने बताया कि पिता को अचानक सीने में दर्द उठा, जिसके बाद उपचार के लिए अस्पताल लाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।