
सिकंदराराऊ 18 अक्टूबर । नगर के विभिन्न विद्यालयों में दीपावली और सनातनी पर्व का उत्सव हर्षोल्लास और उल्लास के साथ मनाया गया। मोहल्ला ब्राह्मणपुरी, पुरानी तहसील रोड स्थित शिशु शिक्षा मंदिर “पेड़ वाले स्कूल” में कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल प्रबंधक मुनेश चतुर्वेदी ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया। छात्र-छात्राओं ने दीपों, फूलों और रंगोली से परिसर को सजाया। दीप सज्जा प्रतियोगिता में बच्चों ने मनमोहक दीपों की प्रस्तुति दी, जिसे सभी ने सराहा। प्रबंधक मुनेश चतुर्वेदी ने छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्रबंधक मुनेश चतुर्वेदी, प्रधानाचार्य नरेश चतुर्वेदी, श्रीकृष्ण दीक्षित फौजी, शरद शर्मा, निशानाज, सोनिया आदि उपस्थित थे।अमोल चंद्र पब्लिक स्कूल में दीपावली उत्सव का आयोजन बहुत ही उत्साहपूर्ण ढंग से किया गया। विद्यालय परिसर में राम दरबार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रबंधक विपिन वार्ष्णेय, मैनेजर सागर वार्ष्णेय और प्रधानाचार्य अनूप अग्रवाल ने बच्चों को दीपावली के महत्व के विषय में संबोधित किया। विद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता, आर्टिकल राइटिंग, रचनात्मक ग्रीटिंग कार्ड, पोस्टर मेकिंग, पूजा थाली डेकोरेशन जैसी प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया।वहीं पिपलगंवा स्थित बालाजी इंटर कॉलेज में पांच दिवसीय सनातनी पर्व की खुशी में प्रथम दिन भगवान धन्वंतरि की आराधना आयोजित की गई। कार्यक्रम में सुशील सिंह चौहान, अभिषेक सिंह चौहान, हिमांशु चौहान, वंश चौहान, ओंकार सिंह चौहान, सनीला सिंह चौहान सहित प्राचार्य संजय सर, सभी शिक्षक और विद्यार्थी हवन में उपस्थित रहे और प्रभु धन्वंतरी से स्वास्थ्य और समृद्धि की प्रार्थना की। इस प्रकार शहर के विद्यालयों ने दीपावली और सनातनी पर्व को धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक गतिविधियों और बच्चों की रचनात्मक प्रतिभा के माध्यम से उल्लासपूर्ण तरीके से मनाया।










