
सिकंदराराऊ 18 अक्टूबर । अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा द्वारा आयोजित रेजांगला रज शौर्य कलश यात्रा के दौरान आज जनपद हाथरस के विरावर बॉर्डर पर भव्य स्वागत किया गया। यात्रा का संचालन प्रान्तीय अध्यक्ष अशोक यादव, राष्ट्रीय सहसंयोजक किरन यादव और राष्ट्रीय महासचिव मनोज यादव के नेतृत्व में हुआ। इस अवसर पर हाथरस जिलाध्यक्ष मनोज यादव, जिला संयोजक हरपाल सिंह यादव और प्रान्तीय महासचिव महेश यादव संघर्षी को यात्रा का जिम्मा सौंपा गया। यात्रा के संबंध में बताया गया कि यह यात्रा 13 अप्रैल 2025 को छपरा (बिहार) से शुरू हुई थी, और अब तक 17 राज्यों, 300+ जनपदों में लगभग 55,600 किमी की दूरी तय कर चुकी है। यात्रा में सन् 1962 के भारत–चीन युद्ध में लड़े गए रेजांगला शहीदों की पवित्र अस्थि-रज को लेकर श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है। विरावर से कलश यात्रा वाहनों और मोटरसाइकिलों के काफिले के साथ अगसौली चौराहा, निहालपुर, खेमगढ़ी, रामपुर, नावली, नगला जलाल, सि.राऊ बाईपास होते हुए फुलरई, उमरावपुर, रतिभानपुर, जिमिसपुर और टोली में गई, जहाँ समाज के लोगों ने पुष्प माला अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस भव्य यात्रा में प्रमुख रूप से सोमेश यादव, सुशील यादव, अशोक यादव, रिंकू यादव, हीरेन्द्र यादव प्रधान, श्रीनिवास यादव, टीटू यादव, डॉ. बीनेश कुमार, बन्टी यादव, संजीव यादव, दिनेश कुमार, लेखराज सिंह, जितेन्द्र यादव, शुभम वार्ष्णेय, उमेश यादव (जिलाध्यक्ष कासगंज), प्रमोद यादव, सुनील यादव और विपिन यादव उपस्थित थे। प्रान्तीय महासचिव महेश यादव संघर्षी और जिला संयोजक हरपाल सिंह यादव ने बताया कि यह यात्रा पूर्ण श्रद्धा, अनुशासन और भव्यता के साथ देशभर में जारी है और समाज में राष्ट्रीयता तथा शौर्य की भावना को जागृत कर रही है।










