
सादाबाद 18 अक्टूबर । आगरा रोड पर शनिवार को एक सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। 108 एंबुलेंस के प्रशिक्षित ईएमटी (आपातकालीन चिकित्सा तकनीशियन) ने मौके पर पहुंचकर उसे प्राथमिक उपचार दिया और समय रहते अस्पताल पहुंचाया, जिससे उसकी जान बच गई। शनिवार को दुर्घटना की सूचना मिली। पायलट संजीव कुमार और ईएमटी प्रदीप कुमार तुरंत मौके पर पहुंचे। घायल युवक की पहचान सनी के रूप में हुई। प्रारंभिक जांच में ईएमटी प्रदीप कुमार ने पाया कि सनी के चेहरे और मुंह से खून बह रहा था और उसका हाथ फ्रैक्चर था। ईएमटी प्रदीप कुमार ने घटनास्थल पर ही मरीज को ऐसी स्थिति में रखा ताकि खून अंदर न जाए। एंबुलेंस में शिफ्ट करने के बाद रास्ते में उसके वाइटल (बीपी, पल्स) की जांच की गई। ईएमटी ने विभागीय डॉक्टर डॉ. राकेश से मरीज की स्थिति के बारे में जानकारी साझा की। डॉक्टर राकेश के सुझाव पर मरीज को डाइक्लोफेनेक इंजेक्शन दिया गया। प्राथमिक उपचार के बाद, सनी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादाबाद में भर्ती कराया गया। ईएमटी की सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई से मरीज की जान बचाई जा सकी।














