
हाथरस 18 अक्टूबर । आर.बी.एस. पब्लिक स्कूल में दीपावली का त्यौहार बड़े हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के निदेशक रजनेश कुमार, सोनिया सिंह एवं प्रधानाचार्य राजेश यादव ने दीप प्रज्वलित किया। उन्होंने बच्चों को दीपावली के महत्व, प्रकाश के इस पर्व के संदेश और स्वच्छता व सद्भावना के भाव के बारे में बताया।इस अवसर पर विद्यार्थियों ने सुंदर दीये जलाए और रंगोली बनाई व अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रताप हाउस, रमन हाउस, टैगोर हाउस एवं अशोक हाउस के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उत्साहपूर्वक सम्मिलित हुए।








