पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी ने वार्ड नंबर 29 में किया सीसी इंटरलॉकिंग टाइल्स निर्माण कार्य का लोकार्पण

हाथरस 18 अक्टूबर । नगर पालिका परिषद हाथरस के वार्ड नंबर 29 में सिटी स्टेशन के सामने से भूसे की टाल तक बनने वाले सीसी इंटरलॉकिंग टाइल्स निर्माण कार्य का लोकार्पण नगर पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी द्वारा विधिवत रूप से किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष श्वेता चौधरी ने उपस्थित नगरवासियों से संवाद करते हुए कहा कि नगर के सर्वांगीण विकास के लिए पालिका प्रशासन और भाजपा सरकार पूर्णतः प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि शहर के प्रत्येक वार्ड में बुनियादी सुविधाओं का विस्तार, सड़क, जल निकासी और स्वच्छता व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों द्वारा किए गए आत्मीय स्वागत एवं सम्मान के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नगर के विकास में जनसहयोग की भूमिका महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर पूर्व सांसद राजेश दिवाकर की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में क्षेत्रीय सभासद रामजी लाल वर्मा, अशोक गोला, सुंदरम शर्मा, दिनेश सिंह नन्हे, राघवेंद्र सिंह, क्षमा शर्मा, समेत कई सभासद एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। साथ ही नगर पालिका परिषद के अधिकारी, कर्मचारीगण और स्थानीय निवासी भी कार्यक्रम में शामिल हुए।