हाथरस 17 अक्टूबर । कलवारी रोड के बाशिंदों ने शुक्रवार को लंबे समय से बनी जलभराव की समस्या के विरोध में सड़क जाम कर दिया। आक्रोशित लोगों ने पत्थर डालकर मार्ग को अवरुद्ध कर दिया और जमकर नारेबाजी की। मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन लोगों और पुलिस कर्मियों के बीच नोकझोंक हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह समस्या पिछले चार वर्षों से बनी हुई है और बिना बारिश के ही रास्ते पर जलभराव होने से आवागमन में भारी कठिनाई हो रही है।
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि दो दिन पहले जलभराव के कारण बच्चों को स्कूल छोड़ते समय एक युवक की स्कूटी फिसल गई, जिससे वह घायल हो गया। इस घटना के बाद लोग सड़क पर उतर आए और विरोध जताया। मौके पर पहुंचे नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी रोहित सिंह ने लोगों को जलभराव की समस्या का शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया। इसके बाद करीब डेढ़ घंटे बाद जाम खुल सका। अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही इस मार्ग पर उचित जलनिकासी के इंतजाम कराए जाएंगे।
स्थानीय लोगों का कहना है कि कलवारी रोड से करीब 40 गांवों के लोग गुजरते हैं और यह जलेसर रोड के लिए शॉर्टकट के रूप में भी प्रयोग होता है। इसके बावजूद पिछले कई वर्षों से यह समस्या अनसुलझी है। नागरिकों का आरोप है कि प्रस्ताव होने के बावजूद ठेकेदार कार्य नहीं करवा रहा है। कई बार जिलाधिकारी के यहां शिकायत करने के बावजूद भी सुनवाई नहीं हुई। इस समस्या के कारण क्षेत्रीय लोग रोजमर्रा की जिंदगी में परेशानी झेल रहे हैं और सड़क हादसों का खतरा बना हुआ है।