
हाथरस 17 अक्टूबर । दिवाली के पर्व को देखते हुए बैंक एटीएम में नकदी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। जनपद के सभी 66 एटीएम में करीब 46 करोड़ रुपये जमा किए जाएंगे, जिससे लोगों को नकदी की कोई दिक्कत नहीं होगी। हर एटीएम में कम से कम 20 लाख रुपये उपलब्ध रहेंगे। दिवाली की छुट्टियों के दौरान 19, 20, 22 और 23 अक्टूबर को एटीएम में नकदी की उपलब्धता बनाए रखने के लिए कैश मैनेजमेंट सर्विस के कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, यूको बैंक, एचडीएफसी बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया, यस बैंक, एक्सिस बैंक सहित अन्य बैंकों के एटीएम में दिवाली के लिए अतिरिक्त नकदी डाली जाएगी। आम दिनों में इन सभी एटीएम में प्रतिदिन करीब 10 लाख रुपये डाले जाते हैं, लेकिन इस बार दिवाली पर दो दिन का कैश करीब 20 लाख रुपये प्रतिदिन डाला जाएगा, ताकि त्योहार के दौरान लोग आसानी से एटीएम से नकदी प्राप्त कर सकें। बैंक अधिकारियों ने बताया कि इससे दिवाली के अवसर पर नगद लेन-देन में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी और एटीएम पूरी तरह संचालित रहेंगे।












