
सादाबाद 17 अक्टूबर । स्थानीय ब्लॉक सभागार में ‘पोषण भी पढ़ाई भी’ कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। लखनऊ से आई एक विशेषज्ञ टीम ने क्षेत्र की आशा कार्यकर्ताओं को पोषण, बाल शिक्षा और स्वास्थ्य के आपसी संबंधों पर विशेष प्रशिक्षण दिया। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य आशा कार्यकर्ताओं को पोषण संबंधी जागरूकता फैलाने के साथ-साथ बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा में भी सहयोग करने के लिए तैयार करना था। कार्यक्रम में बताया गया कि कुपोषण बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास को प्रभावित करता है, जिससे उनकी शिक्षा पर भी प्रतिकूल असर पड़ता है। इस समस्या से निपटने में आशा कार्यकर्ताओं की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया गया। विशेषज्ञ टीम ने व्यावहारिक सत्रों के माध्यम से आशा कार्यकर्ताओं को सिखाया कि वे घर-घर जाकर बच्चों के पोषण का मूल्यांकन कैसे करें। उन्हें माता-पिता को संतुलित आहार के बारे में जागरूक करने और बच्चों को स्कूल जाने के लिए प्रेरित करने के तरीके भी बताए गए। खंड विकास अधिकारी सादाबाद, सुरेश कुमार ने बताया कि लखनऊ से आई टीम द्वारा दिया गया यह प्रशिक्षण ग्रामीण स्तर पर कुपोषण के शिकार बच्चों के स्तर को सुधारने और उन्हें शिक्षा के लिए प्रेरित करने पर केंद्रित था। इस दौरान आशा कार्यकर्ता ममता, गौरी, महामाया, माया देवी, लक्ष्मी सहित कई अन्य उपस्थित थीं।










