हाथरस 17 अक्टूबर । दीपावली के पर्व से पहले हाथरस सहित प्रदेश के कई शहरों में एक खतरनाक अवैध सामान खुलेआम बिक रहा है, जिसे स्थानीय लोग ‘मौत का सामान’ कह रहे हैं। यह धमाका मशीन महज 250 से 300 रुपये में आसानी से उपलब्ध है और इसे कोई भी खरीद सकता है। इसको बनाने वाले कारीगर बताते हैं कि यह मशीन लोहे की नाल और पाइप से बनाई जाती है। इसमें गंधक और पोटाश मिलाकर तैयार किया गया मिश्रण डाला जाता है। फोड़ने पर यह बेहद तेज धमाका करता है, जिसकी आवाज पटाखों से कई गुना अधिक होती है। यदि मिश्रण में अधिक मात्रा डाल दी जाए या पाइप फट जाए, तो मशीन चलाने वाला गंभीर रूप से घायल या मृत भी हो सकता है। हाथरस शहर के अलीगढ़ रोड पर यह मशीन बिना किसी रोक-टोक के सड़कों पर बेची जा रही है। खरीदने वाले मुख्य रूप से युवा हैं, क्योंकि यह सस्ती होने के कारण सामान्य पटाखों की तुलना में अधिक आकर्षक लगती है।
एक कारीगर ने बताया कि मशीन मुख्यतः खेतों में जानवर भगाने या बंदर भगाने के लिए बनाई जाती है, लेकिन दीपावली के समय इसकी बिक्री में भारी वृद्धि हो जाती है। इसके बावजूद इस पर रोक नहीं है और कई हादसे भी इस मशीन के कारण हो चुके हैं। विशेषज्ञों और प्रशासन ने लोगों को चेतावनी दी है कि यह अवैध हथियार है और इसे इस्तेमाल करना बेहद खतरनाक है। नागरिकों से अपील की गई है कि वे ऐसे उपकरणों की खरीद से परहेज करें।