
हाथरस 17 अक्टूबर । नगर पालिका परिषद हाथरस के वार्ड संख्या एक विभव नगर कॉलोनी में शासन की योजना के तहत लगभग 40 लाख रुपये की लागत से 54 स्ट्रीट लाइट स्थापित की गईं, जिनका लोकार्पण नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी और पूर्व सांसद राजेश दिवाकर द्वारा किया गया। जैसे ही स्विच दबाया गया, पूरा क्षेत्र रोशनी से जगमगा उठा और स्थानीय निवासियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी ने बताया कि नगर के सर्वांगीण विकास के तहत यह कदम उठाया गया है। पहले इस क्षेत्र में रात के समय लंबे समय तक अंधेरा रहता था, जिससे लोगों को असुरक्षा का अनुभव होता था। अब 54 नई स्ट्रीट लाइट्स के लगने से क्षेत्र पूरी तरह रोशन हो गया है और स्थानीय लोगों को सुरक्षा और सुविधा का लाभ मिलेगा। उन्होंने यह भी बताया कि इससे पूर्व, इस क्षेत्र में लगभग 20 वर्षों से टूटे-फूटे मार्ग को पक्का कराकर लोगों के आवागमन को सुगम बनाया गया था। यह मार्ग कई गांवों को जोड़ता है, इसलिए दैनिक रूप से बड़ी संख्या में लोग इसका उपयोग करते हैं। अब सड़क और स्ट्रीट लाइट की सुंदर व्यवस्था होने से सभी का आवागमन सुरक्षित और सुविधाजनक हो जाएगा। इस अवसर पर क्षेत्रीय सभासद वार्ड नं. 01 दिनेश सिंह नन्हे, अशोक गोला, रामजी लाल वर्मा, सुंदरम शर्मा, चंदन कुमार, श्याम प्रधान, राकेश शर्मा अनाड़ी, अनिल शर्मा, योगेश भारद्वाज, सत्यवीर पहलवान, नगर पालिका के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा समस्त क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।








