Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 17 अक्टूबर । जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय ने पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के साथ जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की और संबंधित विभागीय अधिकारियों को यातायात नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने तथा यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्र में क्षेत्राधिकारी पुलिस और अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग के साथ संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि निरीक्षण में सड़क सुरक्षा से संबंधित सभी बिंदुओं को समग्र रूप से आच्छादित किया जाए। अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया गया कि सभी प्रस्तावित कार्य निर्धारित अंतिम तिथि से पहले गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण किए जाएं। जिन क्षेत्रों में सड़कों की मरम्मत प्रचलित है और दुर्घटना की संभावना बनी हुई है, वहां प्राथमिकता के आधार पर कार्य किया जाए ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना की संभावना न रहे।

जिलाधिकारी ने परियोजना निदेशक, नेशनल हाईवे अथॉरिटी को निर्देशित किया कि चिन्हित ब्लैक स्पॉट और दुर्घटना संभावित स्थलों पर रिफ्लेक्टर, साइन बोर्ड, स्पीड ब्रेकर और पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही, स्पीड नियंत्रण के लिए उपयुक्त प्रबंध किए जाएं ताकि अनावश्यक सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके। उन्होंने सड़क सुरक्षा समिति की पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन में अवशेष कार्यों को तत्काल पूर्ण करने के निर्देश भी दिए। अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए ठोस कार्यवाही, यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई और दुपहिया वाहन चालकों में हेलमेट अनिवार्य करने के उपाय सुनिश्चित करें। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0, अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, पी0डी0 एन0एच0ए0आई0, जिला पूर्ति अधिकारी, यातायात निरीक्षक, अधिशासी अभियंता, लो0नि0वि0, समिति के सदस्य और एन0एच0ए0आई के कर्मचारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page