
हाथरस 16 अक्टूबर । हाथरस में विश्व खाद्य दिवस पर मानव सेवा दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान रोटरी क्लब ने अपना घर आश्रम में 76 वरिष्ठ नागरिकों को पौष्टिक भोजन और फल वितरित किए। रोटरी सदस्यों ने वृद्धजनों को समय और स्नेह भी दिया। भोजन में पूड़ी, मटर पनीर, छोले चावल, खीर और सलाद शामिल शामिल था। रोटरी मंडलाध्यक्ष सीए के दिशा-निर्देशों के तहत कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में अध्यक्ष सतीश गोयल, उपाध्यक्ष आरसी नरूला, मूलचंद गर्ग, राजकुमार अग्रवाल घी वाले, सुभाष गर्ग साड़ी वाले, ललित अग्रवाल, विनोद मित्तल, वींके शर्मा और गुलशन अरोरा का सराहनीय सहयोग रहा। अपना घर के वित्त सचिव राकेश कुमार अग्रवाल, सत्येंद्र व ओपी गुप्ता मौजूद रहे। यह परियोजना रोटरी इंटरनेशनल की भावना “Service Above Self” (स्वयं से ऊपर सेवा) का जीवंत उदाहरण है।













