
हाथरस 16 अक्टूबर । कोतवाली सिकंदराराऊ के गढ़ी बुंधू खां निवासी चम्पा देवी पत्नी रमेशचंद्र रोजाना हाथरस की एक चप्पल फैक्ट्री में काम करने आती थी। गुरुवार की सुबह वह ट्रेन में सवार होकर हाथरस आ रही थी। इसी दौरान मेंडू रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से महिला गिर कर घायल हो गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। जीआरपी ने 108 एम्बुलेंस से महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां पर डॉक्टर ने महिला को देखा और मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। हादसे की सूचना मिलने पर महिला के परिवार के लोग भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गई। महिला की मौत से परिवार में मातम छा गया। महिला ने अपने पीछे चार बेटी, एक बेटा और पति को रोते-बिलखते हुए छोड़ा है।












