हाथरस 16 अक्टूबर । समाज कल्याण एवं शांति संगठन (स्वापो) के संस्थापक अध्यक्ष कपिल अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश सरदाना और रेलवे प्रकोष्ठ प्रभारी सौरव वर्मा ने हाथरस सिटी स्टेशन पर रेल यात्रियों की सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर के अपर मंडल रेल प्रबंधक को एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में प्रमुख रूप से स्टेशन के सौंदर्यीकरण की मांग की गई है। उन्होंने बताया कि प्लेटफार्म नंबर 1 पर अभी भी पुराने पत्थर और टाइल लगी हैं, जिन्हें हटाकर कोटा स्टोन पत्थर लगाया जाए, जबकि प्लेटफार्म नंबर 2 पर ब्रिक (सीमेंट ईंट) लगी है, वहाँ भी कोटा स्टोन पत्थर लगाने की आवश्यकता है। ज्ञापन में यह भी मांग की गई कि मथुरा जंक्शन से बरेली तक सुबह की एक्सप्रेस गाड़ी चलवाई जाए, जो शाम को समय पर मथुरा लौट सके, ताकि आम जनता और व्यापारियों को सुविधा मिले। साथ ही दीपावली और बृज के प्रसिद्ध मेलों जैसे श्री गोवर्धन पूजा परिक्रमा, मथुरा की नवमी और एकादशी परिक्रमा, वृंदावन, गोवर्धन और कार्तिक पूर्णिमा राधारानी परिक्रमा के दौरान 18 अक्टूबर से 6 नवंबर तक दो जोड़ी बृज मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का सुझाव दिया गया।
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि हाथरस सिटी स्टेशन पर विकलांग और दिव्यांगजन के लिए एस्केलेटर, साथ ही आरओ प्रतिलीटर वाला काउंटर स्थापित किया जाए, जिससे रेलवे की आय भी बढ़े और यात्रियों को बेहतर सुविधा मिले। ज्ञापन में ट्रस्ट के अन्य पदाधिकारी और सदस्य भी शामिल थे, जिनमें उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल राया वाले, रघुनंदन अरोड़ा, कोषाध्यक्ष विष्णु मोहन वार्ष्णेय, महामंत्री उत्कर्ष शर्मा, उपमहामंत्री लव तायल व दक्ष अरोड़ा, संरक्षक गोविंद प्रसाद अग्रवाल, श्री किशन अरोड़ा, अशोक अग्रवाल, विजय कृष्ण गर्ग, प्रेमप्रकाश पागल गुरु, डॉ. अमित साहनी, नितिन अग्रवाल, मुकेश सिंघल, मोहित गर्ग, विकास अरोड़ा, गौरव बंसल, दीपक गुप्ता कोयला वाले, भगवत स्वरूप गर्ग, कपिल अग्रवाल चूना वाले, आलोक गुप्ता, मनीष मित्तल, राजीव अग्रवाल श्रीजी, पीयूष गुरहा, गौरव वर्मा मेडिकल, नवीन अग्रवाल, दीपेश अग्रवाल शिकतरावाले, मनीष गोयल सर्राफ, निशांत अग्रवाल, दीपक अग्रवाल आदि उपस्थित थे। उन्होंने जनहित में इन मांगों को जल्द से जल्द क्रियान्वित करने की अपील की।