हाथरस 15 अक्टूबर । एक महिला का आगरा रोड स्थित एक हॉस्पिटल में रसौली का ऑपरेशन हुआ। परिजनों का आरोप है कि हॉस्पिटल की लापरवाही से महिला की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने हॉस्पिटल के बाहर जमकर नारेबाजी करते हुए हंगामा किया। मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली सदर इलाके की गिजरौली निवासी 52 वर्षीय कमलेश पत्नी जगदीश प्रसाद को परिजनों ने 13 अक्टूबर को आगरा रोड स्थित एक हॉस्पीटल में भर्ती कराया। यहां पर महिला का रसौली का ऑपरेशन किया गया। इसी दौरान 14-15 अक्टूबर की रात को महिला की एकदम से तबियत बिगड़ गई और वह अचेत हो गई। महिला का इलाज अस्पताल में जारी रहा। बाद में उसकी हालत और अधिक बिगड़ गई। अस्पताल की ही एम्बुलेंस से कमलेश को आगरा रेफर कर दिया गया। अस्पताल के दो कर्मचारी भी एम्बुलेंस के साथ आगरा के मंगल हॉस्पीटल तक गए, वहां पर भर्ती कराने के बाद भी स्वास्थ्य में कोई सुधार न होने पर महिला को पुष्पांजलि हॉस्पीटल में रेफर कर दिया गया। यहां पर डॉक्टर ने कमलेश को देखा और मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद महिला के शव को लेकर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। गुस्साए परिवार के लोग अस्पताल के आगे बैठ गए। यहां पर काफी भीड़ लग गई। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। महिला की मौत से परिवार में मातम छा गया। पोस्टमार्टम हाउस पर परिवार के लोगों की भीड़ लग गई। महिला के पति ने आरोप लगाया कि कमलेश को ऑपरेशन थियेटर में ले जाया गया, अस्पताल के कर्मचारियों ने पता नहीं कौन से इंजेक्शन लगाए, जिससे उनकी हालत और ज्यादा बिगड़ गई।