
हाथरस 15 अक्टूबर । सेकसरिया सुशीला देवी पब्लिक स्कूल में आज पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जयंती उत्साहपूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर “रीडर्स डे” का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने डॉ. कलाम के जीवन और उनके प्रेरणादायक विचारों पर अपने-अपने भाषण और विचार प्रस्तुत किए। डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम, जिन्हें “मिसाइल मैन ऑफ इंडिया” के नाम से भी जाना जाता है, ने अपने जीवन से यह संदेश दिया कि हमेशा बड़े सपने देखें और उन्हें पूरा करने के लिए निरंतर मेहनत करें। उनके कर्म और विचार करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बने हैं। कार्यक्रम में कक्षा 3 की राधिका शर्मा, कक्षा 4 के विराट उपाध्याय और कक्षा 9 की हर्षिता शर्मा व अरुणिमा सिसोदिया ने प्रभावशाली भाषण प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। बच्चों के आत्मविश्वास और प्रस्तुति की सभी ने सराहना की। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. जी. डी. पाटिल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि “डॉ. कलाम का जीवन हमें बड़े सपने देखने, मेहनत करने, लगन और देशभक्ति के संदेश देता है। उन्होंने बच्चों को उनके चरित्र ‘अग्निपंख’ और अन्य किताबें पढ़ने की सलाह दी। विद्यालय के सचिव गौरांग सेकसरिया ने भी विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि डॉ. कलाम ने अपने विचारों और कर्मों से युवाओं के लिए आदर्श स्थापित किया। हमें भी उनके मार्ग पर चलते हुए देश और समाज के विकास में योगदान देना चाहिए। कार्यक्रम में सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी रही। अंत में बच्चों को डॉ. कलाम के आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया गया।












