
हाथरस 15 अक्टूबर । आज रोडवेज बस स्टैंड हाथरस पर यूपी रोडवेज के पूर्व सेवानिवृत कर्मचारियों का द्वितीय कर्मचारी मिलन समारोह बड़े ही भव्य और दिव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। समारोह का शुभारंभ मंचासीन मुख्य अतिथि रामनिवास शर्मा, पूर्व कैशियर यूपी रोडवेज परिवहन हाथरस एवं कार्यक्रम संयोजक सतीश कुमार शर्मा, पूर्व अध्यक्ष यूपी रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद हाथरस द्वारा मां सरस्वती के छविचित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ। आचार्य पंडित मनोज द्विवेदी द्वारा वैदिक मंत्रों के उच्चारण और सरस्वती स्तुति के साथ दीप प्रज्ज्वलित किया गया। इसके उपरान्त कवि दीपक रफी ने मां सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की। कार्यक्रम में लोकेश रावत ने सुंदर और शिक्षाप्रद भजन प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। कवि बासुदेव उपाध्याय ने काव्यपाठ से तालियां बटोरी। कई अन्य सेवारत कर्मचारियों ने भी सेवानिवृत साथियों के सम्मान में अपने विचार साझा किए। इस अवसर पर वक्ताओं ने अपने सेवाकाल की सच्चाई, निष्ठा, ईमानदारी और खट्टी-मीठी यादों व उपलब्धियों को साझा किया, जिसे सभी ने खूब सराहा। समारोह को संबोधित करने वालों में सी. पी. सिंह, पूर्व प्रभारी रोडवेज परिवहन हाथरस, हृदेश गौतम, बी. पी. ओझा, हर्ष गौतम, मोहनलाल शर्मा, दीनानाथ यादव, नरसिंह पाल यादव, सतीश कुमार शर्मा, रम चेला, सीताराम यादव आदि शामिल रहे। सभी ने अपने अनुभवों और यादों को साझा कर समारोह की गरिमा को और बढ़ाया। स्वागत अभिनंदन के इस द्वितीय मिलन समारोह की सुव्यवस्थित व्यवस्था और सहयोग के लिए सभी ने आयोजकों की भूरी-भूरी प्रशंसा की और एक-दूसरे से मिलकर अपनी खुशी प्रकट की। समारोह की गरिमामई अध्यक्षता रामनिवास शर्मा ने की, जबकि कुशल संचालन राकेश रावत द्वारा किया गया। आभारीय अभिनंदन कार्यक्रम के आयोजक श्री बी. पी. ओझा, भैरव नाथ सेवा समिति, गंगाजल कार्यालय वाले द्वारा ज्ञापित किया गया।













