हाथरस (मुरसान) 13 अक्टूबर । कस्बा मुरसान में एक खाद व्यापारी के दो गोदामों को सीज कर दिया है। इससे व्यापारियों में रोष व्याप्त है। आज कस्बे के काफी संख्या में व्यापारी एकत्रित हो गए और अमित अग्रवाल के प्रतिष्ठान पर पहुंच गए। व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर दिया। खाद व्यापारी अमित अग्रवाल का कहना है कि मंगलवार की सुबह से शाम तक तीन बार नायब तहसीलदार प्रतीक्षा कटारा व शाम को एसडीएम सदर उनके दुकान पर आए और खाद के गोदामों की जांच करने की बात करने लगे। इस दौरान उन्होंने गोदाम में खाद सहित अन्य सामान के नमूने भी लिए हैं। लेकिन फिर भी उन्हें बेवजह से परेशान किया जा रहा है। एक गोदाम का किरायानामा न होने के कारण पंजीकरण लंबित है। जबकि खाद का स्टॉक गिनती से मेल खा रहा है। दिन में लगातार चार बार कार्रवाई को लेकर दुकानदार ने अधिकारियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। इसे लेकर अधिकारियों के साथ आए कर्मचारियों से दुकानदारों की नोकझोंक हो गई। नोकझोंक होते ही अधिकारी मौके से चले गए।