
हाथरस 14 अक्टूबर । श्री रामेश्वर दास अग्रवाल कन्या महाविद्यालय, हाथरस में प्राचार्य प्रो. सुषमा यादव के निर्देशानुसार मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत महिला स्वास्थ्य से संबंधित विषयों पर चर्चा आयोजित की गई। कार्यक्रम के दौरान गृह विज्ञान विभाग की प्रो. रंजना सिंह ने छात्राओं को महिलाओं में पाई जाने वाली सामान्य स्वास्थ्य समस्याओं जैसे एनीमिया एवं पोषण की कमी के कारणों और उनके समाधान पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने छात्राओं को सेनेटरी पैड के उपयोग की आवश्यकता एवं स्वच्छता के महत्व के विषय में भी जागरूक किया। इस अवसर पर समिति सदस्य डॉ. अमृता सिंह सहित महाविद्यालय के अन्य शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में कुल 55 छात्राओं ने सहभागिता की।










