
हाथरस (मुरसान) 13 अक्टूबर । क्षेत्र के गांव रत्मानगढी में एक ही परिवार के सदस्यों में घर के आगे रस्सी बांधने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसकी शिकायत मुरसान कोतवाली में की गई है। ममता पत्नी विष्णु निवासी रत्मानगढी मुरसान का कहना है कि उसके घर के आगे कपड़े सुखाने के लिए एक रस्सी बंधी हुई है। सोमवार की शाम को परिवार के लोगों ने उस रस्सी को काट दिया। आरोप है कि मना करने पर उसके पति विष्णु के साथ मारपीट कर दी। बचाने आई पत्नी ममता को भी मारपीट कर घायल कर दिया है।










