
सादाबाद 13 अक्टूबर । आगरा-अलीगढ़ राजमार्ग पर सोमवार तड़के कांच से भरा एक ट्रक पलट गया। यह हादसा हाथरस मार्ग पर सेंट फ्रांसिस पब्लिक स्कूल के निकट हुआ, जिससे कुछ देर के लिए यातायात बाधित हो गया। यह ट्रक आंध्र प्रदेश से कांच भरकर शाहजहांपुर जा रहा था। सेंट फ्रांसिस पब्लिक स्कूल के पास सामने से आ रही एक अनियंत्रित गाड़ी से बचने के प्रयास में ट्रक पलट गया। हादसे में ट्रक का चालक और क्लीनर दोनों सुरक्षित हैं। उन्हें किसी तरह की चोट नहीं आई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात को सुचारु कराया।










