सादाबाद 13 अक्टूबर । तहसील क्षेत्र के लोकेरा गांव में चकरोड को लेकर हुए विवाद में एक परिवार के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार ने गांव के कुछ लोगों पर सरकारी चकरोड पर अवैध कब्जा करने और विरोध करने पर मारपीट का आरोप लगाया है। पीड़ितों ने सोमवार को तहसील पहुंचकर तहसीलदार हेमंत चौधरी को लिखित शिकायत सौंपी और न्याय की मांग की है।
पीड़ित परिवार का आरोप है कि गांव के कुछ प्रभावशाली लोगों ने चकरोड को जबरन जोतकर अपने खेत में मिला लिया है। जब परिवार ने इसका विरोध किया, तो उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट की गई। महिलाओं के साथ भी अभद्रता का आरोप है। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने पटवारी और लेखपाल को मौके पर भेजकर रिपोर्ट मांगी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए राजस्व विभाग और पुलिस की संयुक्त जांच की संभावना जताई जा रही है।
तहसीलदार हेमंत चौधरी ने बताया, “हमें लोकेरा गांव में चकरोड पर अवैध कब्जे और मारपीट की शिकायत मिली है। राजस्व टीम को तत्काल जांच के निर्देश दिए गए हैं। यदि चकरोड पर अवैध कब्जा पाया गया, तो संबंधित लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कानून से ऊपर कोई नहीं है, और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। पीड़ित परिवार की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जाएगी।” उन्होंने थानाध्यक्ष सादाबाद को भी दबंगों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।