
सादाबाद 13 अक्टूबर । कस्बे के मथुरा रोड पर सोमवार सुबह बाइक सवार दो युवकों और कुछ राहगीरों के बीच मारपीट हो गई। यह घटना सोमवार सुबह करीब 10:30 बजे हुई, जब सड़क पर काफी भीड़ थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक सवार युवक तेज रफ्तार में आ रहे थे और एक बुजुर्ग राहगीर को टक्कर मारने से बाल-बाल बचे। इस पर राहगीरों ने युवकों को टोका, जिसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हुई और फिर मारपीट शुरू हो गई।मारपीट में एक बाइक सवार युवक और एक राहगीर को हल्की चोटें आईं। उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। थानाध्यक्ष सादाबाद योगेश कुमार ने बताया कि उन्हें मथुरा रोड पर झगड़े की सूचना मिली थी। पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक एक पक्ष जा चुका था। लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है। मामूली चोटों के अलावा कोई गंभीर नुकसान नहीं हुआ। फिलहाल किसी भी पक्ष ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है। पुलिस अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही है और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।










