
हाथरस 13 अक्टूबर । कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव ढकपुरा निवासी अंजली पुत्री नाहर सिंह की शादी वर्ष 2023 में पुष्पेन्द्र कुमार पुत्र मिठ्ठन निवासी नगला भूरा थाना जमुनापार जिला मथुरा के साथ करीब 4 लाख रुपये खर्च करके की थी। आरोप है कि पहली बार ही ससुराल जाने पर विवाहिता से माता-पिता द्वारा दिया गया स्त्रीधन सास, पति पुष्पेन्द्र कुमार, ननद ने विश्वास में लेकर रख लिया। अतिरिक्त दहेज को लेकर ताने मारने लगे। आरोप है कि पति, सास, ननद, जेठ बीरेन्द्र सिंह निवासी नगला भूरा थाना जमुनापार जिला मथुरा, गोर्वधन निवासी सौंख थाना सौंख जनपद मथुरा शादी में दिए गए दान दहेज से संतुष्ट नहीं हुए। प्लाट खरीदनें के लिये विवाहिता व पिता से अतिरिक्त दहेज में सभी लोग पांच लाख रूपये की मांग करने लगे। इस बात की जानकारी विवाहिता ने अपने मायके में परिजनों को दी। जिस पर ससुराल के लोगों को समझाया, लेकिन उनके व्यवहार में कोई परिवर्तन नहीं आया। मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप है। दीपावली की दौज करके पुष्पेन्द्र कुमार घर से बुलाकर ले गये और वहां ले जाकर कई दिन तक मारा-पीटा गया। बीमार हो गई, लेकिन किसी ने कोई इलाज नहीं कराया। बीमारी की हालत में हाथरस छोड़ गए। इस मामले में तहरीर के आधार पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटी है।










