
हाथरस 13 अक्टूबर । आगामी त्योहारों के दृष्टिगत मिलावटी खाद्य पदार्थों की रोकथाम के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा लगातार निरीक्षण और छापामार कार्रवाई की जा रही है। इस अभियान के तहत सहायक आयुक्त खाद्य, रणधीर सिंह के निर्देशन में और मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम सक्रिय है। आज उपजिलाधिकारी सादाबाद के साथ खंडोली रोड बघेरा स्थित मनोकामना आयल मिल पर रेड की गई। मौके से सरसों के तेल के दो नमूने, संतोष कुमार खोवा वाले के यहां से खोवा और उबला हुआ दूध, गंगचोली खेमचंद की खोया भट्टी से खोया और विसावर स्थित सुरेश के तेल एक्सपेलर से सरसों का तेल के नमूने जांच हेतु लिए गए। सादाबाद में फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स द्वारा बस स्टैंड, मथुरा रोड, जलेसर रोड पर विभिन्न खाद्य पदार्थों की कुल 51 चेकिंग की गई। इसमें सरसों का तेल, सोयाबीन तेल, खोवा, पनीर, दूध, पेड़ा, लौज, सोनपापड़ी आदि शामिल थे। सभी नमूने जांच हेतु प्रयोगशाला भेज दिए गए हैं और अग्रिम कार्रवाई रिपोर्ट के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान व्यापारियों और आम जनता को मिलावट पहचानने के आसान तरीके भी बताए गए। इस अभियान में खाद्य सुरक्षा अधिकारी ओमकार कुशवाहा, सुरेंद्र कुमार गोंड, यदुवीर सिंह और पारुल सिंह सक्रिय रूप से शामिल रहे। प्रशासन ने चेताया है कि छापामार कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और मिलावटी खाद्य पदार्थों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

















