अलीगढ़ 12 अक्टूबर । भारत विकास परिषद ब्रज उत्तर प्रांत के तत्वाधान में आयोजित प्रांत स्तरीय ‘भारत को जानो’ प्रतियोगिता 2025 का सफल आयोजन एस.जेडी. पब्लिक स्कूल, अलीगढ़ में किया गया। इस प्रतियोगिता में जूनियर एवं सीनियर वर्ग की कुल 15 टीमों ने भाग लिया, जिसमें हाथरस के प्रतिभागियों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। जूनियर वर्ग में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, आगरा मार्ग, हाथरस के छात्रों ने बाजी मारी। विद्यालय प्रभारी विवेक वशिष्ठ के नेतृत्व में प्रथम स्थान समर्थ वशिष्ठ एवं अंश कुलश्रेष्ठ ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान प्रिंसी चौधरी एवं हिमांशी रंजन को मिला। तृतीय स्थान लव्य गुप्ता एवं आदित्य वैष्णव ने हासिल किया। वहीं सीनियर वर्ग में भी हाथरस के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रथम स्थान अदिति अग्रवाल एवं आदित्य उपाध्याय, द्वितीय स्थान प्रिया चौधरी एवं अनन्या अग्रवाल, तृतीय स्थान शिवांगी गोयल एवं नैतिक अग्रवाल ने प्राप्त किया। सभी विजेता छात्र-छात्राएं हाथरस के विभिन्न विद्यालयों से हैं।
मेरठ में करेंगे प्रांत का प्रतिनिधित्व
जूनियर वर्ग के समर्थ वशिष्ठ एवं अंश कुलश्रेष्ठ तथा सीनियर वर्ग के अदिति अग्रवाल एवं आदित्य उपाध्याय आगामी 7 दिसंबर को मेरठ में आयोजित क्षेत्र स्तरीय प्रतियोगिता में ब्रज उत्तर प्रांत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
प्रांतीय नेतृत्व में हुआ आयोजन
कार्यक्रम प्रांतीय संगठन मंत्री मनोज अग्रवाल एवं प्रांतीय प्रभारी डॉ. मनोज शर्मा के नेतृत्व में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता के दौरान मौखिक प्रश्न मंच के प्रश्नों को प्रोजेक्टर के माध्यम से पर्दे पर प्रदर्शित किया गया, जिससे प्रतियोगिता पारदर्शी और रोचक रही। प्रश्नोत्तरी संचालन श्रीमती प्रज्ञा जी द्वारा किया गया।