
हाथरस 12 अक्टूबर । समाजवादी आंदोलन के प्रखर चिंतक और महान विचारक डॉ. राममनोहर लोहिया की पुण्यतिथि के अवसर पर आज समाजवादी पार्टी के पूर्व हाथरस विधानसभा प्रत्याशी एवं प्रदेश कमेटी के सदस्य रामनारायण काके के नेतृत्व में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के तहत हाथरस सुरक्षित 78 विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत शहर के मुख्य चौराहा तालाब पर स्थित डॉ. लोहिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने डॉ. लोहिया के विचारों को याद करते हुए उनके द्वारा किए गए संघर्षों और समाजवादी आंदोलन में दिए योगदान पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि डॉ. लोहिया ने सदैव गरीबों, मजदूरों, किसानों, पिछड़ों और वंचितों की आवाज बुलंद की थी। उनके विचार आज भी सामाजिक समानता और न्याय की प्रेरणा देते हैं। इस मौके पर हाथरस विधानसभा के वरिष्ठ समाजवादी नेता शिवकुमार समाजवादी, डॉ. राधेश्याम रजक, कैलाश बिहारी गौड़, हाजी नवाब हसन चौधरी, धर्मवीर सिंह, भीमसेन मीना, भूपेंद्र उपाध्याय, योगेश पंडित, शंकरलाल कुशवाहा, अशोक कुमार दिवाकर, पिंटू दिवाकर, सूरज, अमित दिवाकर, गीतम सिंह, पुरुष आज़ाद कुरैशी, शाहबाज कुरैशी, अकील कुरैशी, जुगनू माहौर, साजिद खान सहित बड़ी संख्या में समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे।











