हाथरस 12 अक्टूबर । हाथरस में आज रविवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा सकुशल सम्पन्न हुई। जनपद में कुल 14 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई। परीक्षा को लेकर सुबह से ही अभ्यर्थियों की भीड़ केंद्रों पर उमड़ पड़ी। कुल 5568 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। पहली पाली सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक आयोजित की गई। पहली शिफ्ट में 5545 अभ्यर्थियों को शामिल होना था, जिनमें से 2531 अभ्यर्थी उपस्थित रहे जबकि 3014 अनुपस्थित रहे। दूसरी शिफ्ट में 2541 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी और 3024 अनुपस्थित रहे।
महिला परीक्षार्थियों से आभूषण उतरवाए गए, बिछिया को लेकर हुआ विवाद
परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा जांच के दौरान महिला परीक्षार्थियों के कान के कुंडल, पाजेब, और बालों के जूड़े तक उतरवाए गए। बागला कॉलेज परीक्षा केंद्र पर कुछ महिला अभ्यर्थियों को बिछिया उतारने के लिए कहा गया, जिस पर उन्होंने आपत्ति जताई। अलीगढ़ से आई अभ्यर्थी अनुपम ने बताया कि “मेरी शादी को दो साल भी नहीं हुए हैं, और हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार बिछिया उतारना संभव नहीं है।” विवाद बढ़ने पर विद्यालय प्रशासन ने उच्च अधिकारियों से बात की और बिछिया पर टेप लगाकर प्रवेश की अनुमति दी।
देरी से पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को नहीं मिली अनुमति
वहीं, कुछ परीक्षार्थी ट्रैफिक के कारण परीक्षा केंद्रों पर देरी से पहुंचे और उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया। विजयगढ़ से आई आयुषी ने बताया कि वह सिर्फ पांच मिनट देर से पहुंचीं, लेकिन अक्रूर इंटर कॉलेज केंद्र पर उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया।
अधिकारियों ने किया निरीक्षण, पुलिस बल तैनात
परीक्षा के दौरान डीएम राहुल पाण्डेय और अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने श्री रामबाग इंटर कॉलेज, के.एल. जैन इंटर कॉलेज, अक्रूर इंटर कॉलेज, सेठ फूलचन्द्र बागला पीजी कॉलेज, पीबीएएस इंटर कॉलेज, सेठ हरिश्चन्द्र गर्ल्स इंटर कॉलेज, सीएलआरएन सेकसरिया इंटर कॉलेज, तथा श्री मलिखान सिंह इंटर कॉलेज का भ्रमण किया। अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे और चेकिंग पॉइंट्स की जांच की। सभी ड्यूटी में लगे पुलिस व प्रशासनिक कर्मचारियों को निर्देश दिए गए कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को परीक्षा केंद्रों के पास न आने दिया जाए।
कड़ी सुरक्षा और सख्त नियमों के बीच सम्पन्न हुई परीक्षा
परीक्षा में भारी पुलिस बल तैनात रहा। प्रवेश द्वारों पर कड़ी फ्रिस्किंग (चेकिंग) की गई। अभ्यर्थियों को मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, पेन ड्राइव, कैलकुलेटर, हैंडबैग, कॉपी, या किसी भी तरह की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस अंदर ले जाने की अनुमति नहीं दी गई। अधिकारियों ने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या परीक्षा को प्रभावित करने का प्रयास करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।