
हाथरस 11 अक्टूबर | कोतवाली मुरसान क्षेत्र के गांव गुठलीपुर करील में शुक्रवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां 30 वर्षीय रेखा पत्नी गोपाल का शव उसके ही घर में फंदे से लटका मिला। यह दृश्य देखकर परिजनों के होश उड़ गए और मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना पाकर मृतका के मायके पक्ष के लोग भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए, जहां ससुराल व मायके दोनों पक्षों की भीड़ लग गई। मृतका के भाई राजकुमार ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसकी बहन को उसका पति आए दिन मारता-पीटता था और कई बार घर से निकाल चुका था। रेखा ने अपने पीछे दो मासूम बच्चों को रोते-बिलखते छोड़ दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और परिजनों के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।











