सादाबाद 11 अक्टूबर । कुरसंडा स्थित राजकीय महाविद्यालय में शनिवार को ‘मिशन शक्ति’ फेज 5.0 के तहत एक छात्रा को एक दिन के लिए प्राचार्य बनाया गया। छात्रा किरन सिसोदिया ने इस दौरान छात्र-छात्राओं की समस्याओं को सुना और उनका निवारण किया।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. मृदुला गौतम ने बताया कि आज किरन सिसोदिया को एक दिन की प्राचार्या बनाया गया था। प्राचार्या बनने के बाद किरन ने विशम्भर सिंह, पायल, सचिन और प्रगति जैसे कई छात्र-छात्राओं की शिकायतें सुनीं और उनका समाधान किया। किरन सिसोदिया ने परिचारक को शौचालयों की सफाई करने और डस्टबिन लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने छात्र-छात्राओं के प्रवेश के साथ एक पौधा लगाने और उसे गोद लेने के नियम का सख्ती से पालन करने पर जोर दिया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने बाबू को छात्रों की समस्याओं का कार्यालय में ही निस्तारण करने का आदेश भी दिया। कार्यक्रम प्राचार्या डॉ. मृदुला गौतम और कार्यक्रम प्रभारी डॉ. राधा शर्मा के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस गतिविधि में छात्र-छात्राओं के साथ प्रो. सत्यप्रिया बंसल, डॉ. नरेंद्र सिंह, प्रो. डी. के. गौतम, डॉ. नीरज उपाध्याय, डॉ. अनुराधा अग्रवाल तथा कार्यालय से ओमकार सिंह, अमित और ओमकार उपस्थित रहे।