सादाबाद 11 अक्टूबर ।सहपऊ क्षेत्र के गांव रसगांव में देर रात एक ट्रक चालक ने शराब के नशे में धुत होकर ट्रक को गांव की गलियों में घुसा दिया। गनीमत रही कि हादसे के वक्त घरों के बरामदों में कोई मौजूद नहीं था, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। ग्रामीणों ने चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
यह घटना देर रात की है जब ग्रामीणों ने एक जोरदार धमाके की आवाज सुनी। मौके पर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि एक ट्रक गली में फंसा हुआ है और उसका चालक केबिन में फंसा हुआ है। चालक नशे की हालत में था और ट्रक को निकालने के लिए लगातार स्पीड बढ़ा रहा था, जिससे सीसी रोड पर टायरों से धुआं निकलने लगा। ट्रक चालक की पहचान सादाबाद तहसील के सहपऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव खोंडा निवासी मद्रासी के रूप में हुई है। वह अपने ट्रक में चॉकलेट भरकर बुलंदशहर जा रहा था। बुलंदशहर जाने से पहले वह अपने गांव आया और दोस्तों के साथ शराब पी। परिवार और दोस्तों के मना करने के बावजूद, वह नशे की हालत में ट्रक लेकर निकल पड़ा। ग्रामीणों के मुताबिक, ट्रक रसगांव पहुंचने से पहले भी कई स्थानों पर टक्कर मार चुका था, जिससे पेड़ों की डालियों और अन्य संपत्ति को नुकसान पहुंचा था। बुलंदशहर की बजाय, चालक नशे में धुत होकर गांव रसगांव की ओर चला गया। रास्ते में ट्रक ने कई पेड़ों की टहनियों को तोड़ दिया। रसगांव में घुसने के बाद, ट्रक एक गली में जाकर टकरा गया, जिससे जोरदार आवाज हुई और पूरे गांव की बिजली गुल हो गई। ग्रामीणों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नशे में धुत चालक को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। कोतवाली निरीक्षक शिवकुमार शर्मा ने बताया कि चालक ने शराब पी रखी थी। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि अभी तक किसी ने इस संबंध में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। पुलिस द्वारा ट्रक को हाइड्रा की मदद से निकालने का प्रयास किया जा रहा है।