हाथरस 11 अक्टूबर । आगरा रोड स्थित मयंक इंटरप्राइजेज की दुकान पर आज नकली खाद बेचने के आरोप में किसानों ने जमकर हंगामा किया। सूचना पर एसडीएम सदर राजबहादुर और कृषि विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। वही दुकान मालिक ने आरोपों से इंकार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, परसारा गांव निवासी किसान सतेंद्र ने बताया कि उन्होंने अपनी फसल के लिए उक्त दुकान से खाद खरीदा था। बाद में उसे संदेह हुआ कि खरीदा गया खाद नकली है। जब किसान शिकायत लेकर दुकानदार के पास पहुँचा और खाद वापस लेने को कहा, तो दुकानदार ने इनकार कर दिया। इस पर नाराज किसान सतेंद्र दुकान के बाहर धरने पर बैठ गया। धरने की सूचना मिलते ही भारतीय किसान यूनियन (भानु) के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौके पर पहुँचे और पीड़ित किसान के समर्थन में नारेबाजी करने लगे। उन्होंने आरोप लगाया कि जिले में पहले से ही खाद की किल्लत है और अब नकली खाद बेचे जाने से किसानों की फसलें बर्बाद होने का खतरा बढ़ गया है। किसानों ने बताया कि जनपद में सरकारी खाद मिलना मुश्किल हो गया है, उन्हें ₹1300 कीमत का खाद उन्हें ₹1900 में खरीदना पड़ रहा है। ऊपर से नकली खाद मिलने से उनकी मेहनत पर पानी फिर सकता है। किसानों ने मांग की कि दोषी दुकानदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और दुकान व गोदाम को तत्काल सील किया जाए। मौके पर पहुँचे एसडीएम राजबहादुर और कृषि अधिकारी ने दुकानदार व किसानों से बातचीत कर खाद के सैंपल लिए। अधिकारियों ने बताया कि खाद के नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने किसानों से अपील की है कि वे प्रमाणित दुकानों से ही खाद-बीज खरीदें और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाए जाने पर तत्काल प्रशासन को सूचना दें। वहीँ मयंक इंटरप्राइजेज के मालिक संजय अग्रवाल ने हमारा हाथरस को बताया कि आज हमारी दुकान पर कुछ किसान भाइयो ने गलत खाद बेचने की शिकायत की और कहा की ये खाद वो 2 माह पहले ले गए थे । जब हम ने उनसे कहा की यदि हमसे यह खाद ले गए थी तो उसका कोई बिल या रसीद दिखा दो, जबकि वो खाद हमने तीन महीने से नहीं बेचा है। तो वो धौंस दिखा कर व भीड़ एकत्रित करके हमें नाजायज दबाने लगे ।