
हाथरस 11 अक्टूबर। आज श्री रामेश्वरदास अग्रवाल कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो० सुषमा यादव के निर्देशन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति समिति द्वारा बीए/ बी कॉम प्रथम सेमेस्टर की छात्राओं हेतु FYUP पर आधारित अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डॉ० ललितेश द्वारा PPT के माध्यम से छात्राओं को स्नातक प्रथम सेमेस्टर RMPSU के 2025 – 26 के संशोधित दिशा निर्देशो के आधार पर पाठ्यक्रम, आन्तरिक व बाह्य परीक्षा प्रणाली, प्रयोगात्मक परीक्षा, मूल्यांकन प्रणाली, क्रेडिट सिस्टम, से सम्बन्धित समस्त जानकारी प्रदान की गयी। प्राचार्या ,समिति प्रभारी प्रो० रंजना सिंह तथा समिति के सदस्य जगदीश, डॉ० अमित भार्गव, कु० नाहिद बी द्वारा छात्राओं के पाठ्यक्रम से सम्बन्धित संशय को दूर किया गया जिससे छात्रायें अत्यधिक लाभान्वित हुई ।










