हाथरस 11 अक्टूबर। दून पब्लिक स्कूल में विद्यालय के प्रधानाचार्य जेके अग्रवाल की प्रगतिशील सोच और संगठित दिशा-निर्देशन में दो दिवसीय “दून एथेनियम मॉडल यूनाइटेड नेशंस (MUN)” नामक शैक्षिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन विद्यालय सभागार में किया गया। यह आयोजन विद्यार्थियों में वैश्विक दृष्टिकोण, नेतृत्व क्षमता और संवाद कौशल विकसित करने की दिशा में विद्यालय की एक नई और सराहनीय पहल रही। कार्यक्रम के प्रथम दिवस का शुभारंभ मां शारदे की प्रतिमा के समक्ष सरस्वती वंदना की ध्वनि में मुख्य अतिथि अशोक कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, प्रधानाचार्य जे० के० अग्रवाल एवं विद्यालय कोऑर्डिनेटर नम्रता अग्रवाल द्वारा माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।
विद्यालय प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथि अशोक कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक एवं विशिष्ट अतिथि जगदीश कुमार शर्मा,सादाबाद, शिक्षिका प्रियल चौधरी, अंशुल अग्रवाल एवं शिक्षिका भव्या केशवम का राधे पट्टिका पहनाकर स्वागत किया।
तत्पश्चात सभी प्रतिभागी विद्यालयों के प्रतिनिधियों का स्वागत एवं परिचय कराया गया। शिक्षिका सीमा शर्मा द्वारा विभिन्न समितियों का परिचय दिया गया। विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक समूह नृत्य ने वातावरण को उल्लासपूर्ण बना दिया। मुख्य अतिथि ने अपने प्रेरक उद्बोधन में विद्यार्थियों को संयुक्त राष्ट्र के कार्यप्रणाली से सीख लेने और विश्व नागरिक के रूप में सोच विकसित करने का संदेश दिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि —
“मॉडल यूनाइटेड नेशंस केवल एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि एक ऐसा मंच है, जहाँ विद्यार्थी वैश्विक चुनौतियों को समझते हैं, समाधान सोचते हैं और संवाद के माध्यम से सहयोग की भावना को सशक्त करते हैं।” इसके पश्चात विद्यालय प्रधानाचार्य तथा छात्रा यशिका राणा, बॉइस हेड गर्ल एवं एम यू एन महासचिव द्वारा कार्यक्रम उद्घाटन की औपचारिक घोषणा की गई। महासचिव ने अपने भाषण में कहा कि एम यू एन कार्यक्रम छात्रों को कूटनीतिक चर्चाओं में भाग दिलाकर अपने वाद- विवाद कौशल को निखारने और वैश्विक मुद्दों को सुलझाने के लिए मिलकर काम करने हेतु एक सुव्यवस्थित वातावरण प्रदान करती है। आगे उन्होंने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की तथा विभिन्न समितियों में चर्चा हेतु वैश्विक मुद्दों का परिचय दिया। विद्यालय के संगीत विभाग द्वारा प्रस्तुत समूह गीत ने सभा में उत्साह का संचार किया। इस सम्मेलन में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों के प्रतिनिधियों की भूमिका निभाते हुए अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विचार-विमर्श किया और अपने देश के दृष्टिकोण को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। दून एथेनियम में MUN जैसे आयोजन विद्यार्थियों को नेतृत्व, कूटनीति और सह-अस्तित्व के मूल्यों से जोड़ने का एक सशक्त माध्यम हैं। दून विद्यालय की यह पहल न केवल विद्यार्थियों को आत्मविश्वास और अभिव्यक्ति का अवसर प्रदान करती है, बल्कि उन्हें “ग्लोबल सिटीजन” बनने की दिशा में प्रेरित भी करती है। दून पब्लिक स्कूल, हाथरस का यह शैक्षिक आयोजन विद्यार्थियों में चिंतन, संवाद और सहयोग की भावना को पोषित करने की दिशा में एक मील का पत्थर सिद्ध होगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिका सीमा शर्मा, नेहा जायसवाल, हर्षिता रावत, राजिका अजीम एवं शिक्षक सागर जोशी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।