सादाबाद 11 अक्टूबर। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चल रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं की सुरक्षा एवं सम्मान को ध्यान में रखते हुए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सादाबाद के कुशल नेतृत्व में थाना सादाबाद पर गठित मिशन शक्ति एंटी रोमियो टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया।
चेकिंग के दौरान करवन नदी के पास चूड़ियों की दुकान पर खड़े होकर आने-जाने वाली महिलाओं पर टिप्पणी और फब्तियां कसने वाले एक शोहदे को टीम ने मौके पर ही पकड़ लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान सचिन चौधरी पुत्र खिलोनी सिंह निवासी ग्राम बरामई थाना सादाबाद के रूप में हुई है। एंटी रोमियो टीम द्वारा आरोपी के विरुद्ध थाना सादाबाद में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि महिलाओं और बालिकाओं के साथ अभद्रता करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।