सादाबाद 11 अक्टूबर। आगरा रोड पर स्थित संत विवेकानंद पब्लिक स्कूल के सामने गैस रिफिलिंग के दौरान दो वैन में आग लग गई। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई और एक बड़ा हादसा टल गया। दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। यह घटना उस समय हुई जब दोनों वैन में गैस रिफिल की जा रही थी। आग अचानक भड़क उठी, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि ये दोनों वैन बच्चों को स्कूल लाने-ले जाने का काम करती थीं। इनका प्रबंध अभिभावकों ने ही कर रखा था। आग लगते ही रिफिलिंग कर रहे लोग मौके से भाग गए। सूचना मिलते ही एसडीएम मनीष चौधरी और दमकल की टीम घटनास्थल पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग को बुझाया। गनीमत रही कि आग लगने के समय वैन में कोई बच्चा या अन्य व्यक्ति मौजूद नहीं था। सभी बच्चे अपनी कक्षाओं में सुरक्षित थे। एसडीएम मनीष चौधरी ने बताया कि इस बात की जांच की जा रही है कि इन वाहनों को गैस से चलाने की अनुमति थी या नहीं। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि ये वैन स्कूल प्रशासन द्वारा लगाई गई थीं या नहीं। सीओ अमित पाठक ने जानकारी दी कि अभी तक कोतवाली में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है। स्थानीय लोगों के अनुसार, सादाबाद क्षेत्र में अवैध गैस रिफिलिंग का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है जिस पर प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। इस घटना के बाद अवैध रिफिलिंग के खिलाफ कार्रवाई की मांग तेज हो गई है।