सादाबाद 10 अक्टूबर । बीती रात चोरों ने दो दुकानों को निशाना बनाया है। एक चाय की दुकान का पिछला हिस्सा काटकर हजारों की नकदी और सामान चुराया गया, जबकि एक दिव्यांग की पान की दुकान से भी तीसरी बार चोरी हुई है।
यह घटना महाराजा अग्रसेन सेवा सदन के पास बीती रात हुई। नगर पंचायत कॉलोनी निवासी पवन कुमार वाष्र्णेय की चाय की दुकान महाराजा अग्रसेन सेवा सदन और डाकघर के बीच स्थित है। चोर दुकान से लगभग 2000 रुपये नकद और करीब 5000 रुपये मूल्य का पान मसाला, बिस्कुट, बीड़ी, सिगरेट आदि सामान ले गए। चोरी का पता सुबह दुकान खोलने पर चला। इसी तरह, मोहल्ला कन्या जूनियर हाई स्कूल निवासी दिव्यांग सत्य प्रकाश उर्फ लूला की दुकान में भी चोरी हुई। उनकी पान, पान मसाला और कोल्ड ड्रिंक की दुकान अंबेडकर पार्क की बाउंड्री के पास स्थित है। चोरों ने इस दुकान से लगभग 5000 रुपये का सामान चुराया है। यह तीसरी बार है जब उनकी दुकान में चोरी हुई है; इससे पहले भी उनकी पूरी दुकान का सामान चोरी हो चुका है। सादाबाद में लगातार हो रही चोरियां पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई हैं। दुकानदारों का कहना है कि पुलिस की सुस्ती के कारण चोर बेखौफ हैं और उनमें भय का माहौल है। वहीं, प्रभारी निरीक्षक योगेश कुमार सिंह ने बताया कि चोरी कि उनका जानकारी नहीं है लेकिन वह रात्रि में गश्त कर इन चोरों को पकड़ने की पूरी कोशिश करेगी।