सिकंदराराऊ (हसायन) 10 अक्टूबर । विद्युत उपखंड चतुर्थ के अंतर्गत एक सौ बत्तीस केवीए विद्युत उपकेन्द्र नगला रति से हसायन विद्युत उपकेन्द्र तक जाने वाली 33,000 केवीए की हाईटेंशन लाइन पर पेड़ कटाई का कार्य होने के कारण ग्यारह अक्तूबर को दोपहर 12:30 बजे से शाम 4 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत उपखंड चतुर्थ के एसडीओ और सहायक अभियंता शुभम सिंह ने अपने कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि इस अवधि में नगला रति से निर्गत 33/11 केवी उपकेन्द्र फीडर हसायन और महौं के विद्युत उपकेन्द्रों की आपूर्ति प्रभावित होगी। एसडीओ शुभम सिंह ने जनता से असुविधा के लिए खेद जताते हुए विभाग का सहयोग करने की अपील की है।