
हाथरस 10 अक्टूबर । माँ दुर्गा डेंटल क्लीनिक एवं इम्प्लांट सेंटर ने अपने 12 वर्षों की सफलता के अवसर पर आगामी 12 अक्टूबर, रविवार को भारत भवन, चक्की बाजार, हाथरस में एक विशाल दंत परीक्षण शिविर आयोजित करने की घोषणा की है। इस शिविर में पुराने और नए मरीज दोनों भाग लेंगे। विशेष शिविर में क्लिनिक के संस्थापक डॉ. मोहित गर्ग (MDS) और डॉ. आँचल गर्ग (BDS) की देखरेख में मरीजों को मुफ्त परामर्श, पूरे मुख का X-Ray (ओ.पी.जी.) जैसी आधुनिक सेवाएं नि:शुल्क प्रदान की जाएंगी। क्लिनिक में मरीजों का इलाज दांतों की सफाई, रूट कनाल ट्रीटमेंट, टेढ़े-मेढ़े दांतों के इलाज (Aligners, Braces), इम्प्लांट्स, डेन्टल ज्वेलरी, पायरिया की सर्जरी और कॉस्मेटिक डेंटल ट्रीटमेंट जैसी उन्नत तकनीकों के माध्यम से किया जाता है। क्लिनिक की विशेषता आधुनिक तकनीक, अनुभवी चिकित्सक और दर्द रहित इलाज है। डॉ. मोहित गर्ग ने कहा कि उनका उद्देश्य सस्ता, अच्छा, आधुनिक और सर्वोत्तम दर्द रहित इलाज सभी मरीजों तक पहुँचाना है। उन्होंने जनता से दंत स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने और नियमित जांच कराने की अपील भी की। शिविर से जुड़ी जानकारी और संपर्क के लिए हेल्पलाइन नंबर 7037912244 जारी किया गया है।














