
हाथरस 10 अक्टूबर । आज देश भर में करवाचौथ का पावन पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। बृज की देहरी कहे जाने वाले हाथरस में आज रात 8 बजकर 17 मिनट पर चंद्र दर्शन होगा। इस पर्व को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह है। पिछले दो दिन से बाजार में खासी भीड़ देखने को मिल रही है। महिलाओं ने सजने-संवरने के साथ पूजा-पाठ के सामान की भी खरीददारी की। वहीं पुरुष भी अपनी पत्नियों के लिए उपहार खरीदते दिखाई दिये। साड़ी की दुकानें और शोरूम हों या फिर सौंदर्य प्रसाधन के सामान की दुकानें, हर जगह महिलाओं की अच्छी भीड़ दिख रही है। महिलाएं यहां मनपसंद साड़ियां और सामान चुनने में माथापच्ची करती नजर आईं।














