हाथरस 10 अक्टूबर । जिलाधिकारी हाथरस के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम लगातार निरीक्षण और छापामार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में सहायक आयुक्त खाद्य रणधीर सिंह एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार गुप्ता के नेतृत्व में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आज व्यापक कार्रवाई की गई। टीम ने सासनी गेट स्थित हरियाणा स्वीट्स पर छापा मारा, जहां बिक्री के लिए तैयार रखे गए पेड़े और लौंज के नमूने संदेह के आधार पर जांच हेतु लिए गए।
मौके पर पाई गई 10 किलो दूषित मिठाई को चेतावनी देते हुए नष्ट कराया गया, साथ ही गंदगी मिलने पर सुधार नोटिस जारी किया गया। नगला अलगर्जी स्थित प्रेम पाल किराना स्टोर से बेसन का नमूना जांच हेतु लिया गया, जबकि हबीब मिष्ठान भंडार से छेना मिठाई का नमूना लिया गया। यहां करीब 7 किलो दूषित मिठाई को नष्ट कराते हुए दुकान संचालक को सफाई व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए गए। सादाबाद तहसील क्षेत्र के विनोवानगर में गगन ट्रेडर्स से वनस्पति तेल, और सासनी तहसील में आकाश डेयरी एंड प्रोविजन स्टोर से अरले ब्रांड मिल्क का नमूना जांच हेतु लिया गया। मौके पर रखे 10 किलो खराब फैट स्प्रेड को भी नष्ट कराया गया।
वहीं सिकन्द्राराऊ तहसील के नगला जलाल में राजेश सिंह से दूध तथा श्री राधे ट्रेडर्स से मोनार्को ब्रांड पेड़ा का नमूना जांच हेतु भेजा गया।
वहीं खाद्य सुरक्षा विभाग की सचल दल टीम ने भोले शंकर शर्मा किराना स्टोर, भुजिया वाली गली हाथरस से दो नमूने सरसों का तेल और रिफाइंड सोयाबीन तेल के लिए। साथ ही 28 लीटर रिफाइंड सोयाबीन तेल (अनुमानित मूल्य ₹3920) अधिग्रहित कर खाद्य कारोबारकर्ता की अभिरक्षा में रखा गया। इसके उपरांत टीम ने ढाकपुरा रोड, हाथरस स्थित नेमी कैटरर्स से काजू कतली और उड़द दाल का लड्डू के नमूने लिए। साथ ही सासनी गेट चौराहे पर रामकृष्ण मिष्ठान भंडार एवं रामकिशन मिठाई वाला से क्रमशः मिल्क केक और खोवा के नमूने भी संग्रहित किए गए। सादाबाद तहसील क्षेत्र में 8 किलोग्राम सड़े-गले सेब नष्ट कराए गए। कुल 6 विधिक नमूने संग्रहित किए गए हैं। सभी नमूनों को राजकीय खाद्य प्रयोगशाला भेजा गया है और रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार गुप्ता, डॉ. विकास कुमार, सुरेंद्र कुमार गौड़, ओंकार कुशवाहा, और करतार सिंह सहित पूरी खाद्य सुरक्षा टीम मौजूद रही।