
हाथरस 10 अक्टूबर । मिशन शक्ति 5.0 के विशेष अभियान के तहत आज सुबह द कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने हाथरस नगर के उपजिलाधिकारी (एसडीएम) राजबहादुर सिंह से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान विद्यार्थियों ने मिशन शक्ति अभियान और शासन की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा की। एसडीएम राजबहादुर सिंह ने विद्यार्थियों को प्रशासनिक कार्यप्रणाली, शासन की प्रमुख योजनाओं और सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की जानकारी दी। बच्चों ने प्रशासनिक अधिकारियों से कई प्रश्न पूछे, जिनका एसडीएम महोदय द्वारा धैर्यपूर्वक समाधान किया गया। विद्यार्थियों ने उत्तर प्रदेश को विकसित और समृद्ध बनाने के लिए अपने सुझाव भी प्रस्तुत किए। विद्यालय के प्रधानाचार्य मुकेश कुमार शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि यह मुलाकात न केवल नीति-निर्माण की प्रक्रिया को समझने का अवसर है, बल्कि नागरिक जागरूकता और जिम्मेदारी को भी बढ़ावा देती है। बच्चों का सीधे प्रशासन से संवाद उन्हें प्रेरित नागरिक बनने की दिशा में मार्गदर्शन करेगा और मिशन शक्ति के महत्व को समझने में मदद करेगा। मुलाकात के दौरान बच्चों ने प्रशासनिक भवन का भ्रमण भी किया और विभिन्न विभागों की कार्यप्रणाली को करीब से जाना। यह पहल प्रशासन और शिक्षा जगत के बीच संवाद, सहयोग और जागरूकता का एक सराहनीय उदाहरण बनी।











