सादाबाद 09 अक्टूबर । कुरसंडा में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य बुधवार को शुरू हुआ। गुरुवार को ग्रामीणों ने इसका भारी विरोध किया, जिसके बाद पुलिस बुलानी पड़ी। पुलिस की मौजूदगी में ही मीटर लगाने का काम दोबारा शुरू हो सका। यह कार्य दक्षिणांचल विद्युत वितरण खंड द्वारा प्रदेश शासन के निर्देश पर किया जा रहा है।
गुरुवार को जब मीटर लगाने वाली कंपनी के कर्मचारी घरों में मीटर लगा रहे थे, तब कुछ घरों में पुरुषों की अनुपस्थिति के कारण महिलाओं ने मीटर लगाने से मना कर दिया। उन्होंने घर के पुरुष सदस्यों के आने पर ही मीटर लगाने की बात कही। कुरसंडा निवासी शमशेर खान के आवास पर भी ऐसी ही स्थिति बनी। टीम ने घर में कोई पुरुष सदस्य न होने पर भी मीटर लगाने का प्रयास किया, जिस पर घर की एक युवती ने आपत्ति जताई और पिता के आने तक रुकने को कहा। कर्मचारियों के न मानने पर ग्रामीण भड़क गए।
इसके बाद श्यामवीर सिंह, रामवीर सिंह, मोहन श्याम, लखन लाल और बच्चू सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित होकर मीटर लगाने का विरोध करने लगे। विरोध की सूचना पर विद्युत विभाग के जेई प्रवीण कुमार और एसडीओ संदीप कुमार गांव पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण अपनी बात पर अड़े रहे। काफी मशक्कत के बाद भी जब बात नहीं बनी, तो अधिकारियों को पुलिस बुलानी पड़ी। पुलिस के पहुंचने के बाद ही गांव में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य दोबारा शुरू हो सका। अवर अभियंता प्रवीण कुमार ने बताया कि ग्रामीण कितना भी विरोध करें, सरकार के निर्देश के मुताबिक प्रत्येक घर पर स्मार्ट मीटर लगाया जाएगा।