Hamara Hathras

Latest News

सादाबाद 09 अक्टूबर । विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर मथुरा की समाजसेवी संस्था कल्याणम करोति नेत्र संस्थान ने एक प्राथमिक नेत्र जांच केंद्र का शुभारंभ किया। यह केंद्र हाथरस रोड स्थित एस आर कॉम्प्लेक्स में गुरुवार को खोला गया। इसका उद्घाटन विधायक प्रदीप चौधरी और नगर पंचायत अध्यक्ष हेमलता अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया। संस्थान के महासचिव सुनील शर्मा ने इस अवसर पर कल्याणम करोति द्वारा किए जा रहे निःशुल्क कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संस्थान अब तक लाखों लोगों को नेत्र ज्योति प्रदान कर चुका है। भविष्य में संस्थान जरूरतमंद लोगों को आंखों के साथ कृत्रिम अंग भी उपलब्ध कराएगा। विधायक प्रदीप चौधरी ने संस्थान के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि जो लोग ‘नर सेवा नारायण सेवा’ की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में निःशुल्क मदद कर रहे हैं, ईश्वर उन्हें पूरे भारतवर्ष में लोगों की सहायता करने की शक्ति दे। नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष युगल किशोर अग्रवाल ने सादाबाद में एक बड़ा अस्पताल खोलने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि दानदाताओं की कमी नहीं है और संस्थान को जमीन से लेकर अस्पताल शुरू करने तक पूरी मदद मिलेगी। कार्यक्रम के दौरान कल्याणम करोति संस्था ने विधायक प्रदीप चौधरी, अध्यक्ष हेमलता अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष युगल किशोर अग्रवाल, समाजसेवी सुखदेव बिरला, दाऊदयाल अग्रवाल, विपिन अग्रवाल एडवोकेट और मुकेश सिंघल का पटका पहनाकर और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया। अग्रवाल सभा के अध्यक्ष पीयूष अग्रवाल और उनकी टीम ने भी कल्याणम करोति संस्था के पदाधिकारियों और अन्य उपस्थित लोगों का सम्मान किया। इस अवसर पर राधा रमन अग्रवाल, विपिन अग्रवाल, हम्मीर सिंह प्रधान, अनुपम जिंदल, दाऊदयाल अग्रवाल, संजीव तायल, अनिल चंद्र अग्रवाल, पवन अग्रवाल, धर्मेंद्र अग्रवाल, विष्णु अग्रवाल, मुरारी लाल अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page