
हाथरस 09 अक्टूबर । कोतवाली सासनी के गांव रूहल निवासी 36 वर्षीय अशोक कुमार पुत्र जयपाल सिंह का शव उसी के घर के गेट पर लटका मिला। यह देख परिवार के लोगों के होश उड़ गए। गांव के लोगों की मौके पर भीड़ लग गई। परिजन रोने-बिलखने लगे। शव को नीचे उतारा गया। इस बात की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। यहां पर परिवार व गांव के लोगों की भीड़ लग गई। यहां पर आए लोग कुछ भी बताने से बचते हुए नजर आए। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। युवक की मौत से परिवार में मातम छा गया।










