
हाथरस 09 अक्टूबर । कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव केशोपुर के प्रधान दीपेंद्र कुमार पुत्र राकेश गुरुवार के साथ गांव बोनई स्थित सोसाइटी पर खाद वितरण को लेकर गांव मोहब्बतपुरा लोगों से कहासुनी हो गई। यहां पर विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने प्रधान दीपेंद्र पर लाठी डंडों से हमला बोला दिया। यहां पर हुई मारपीट में ग्राम प्रधान घायल हो गए। बीच-बचाव में आए प्रधान के भाई गौरव के साथ भी आरोपियों ने मारपीट कर दी। जिससे मौके पर हंगामा हो गया। यहां पर किसानों को मिलने वाले खाद का वितरण भी नहीं हो सका। जरूरतमंद किसान बिना खाद लिए वापस लौट गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।










