
हाथरस 09 अक्टूबर । मुरसान के बनखंडी महादेव कॉलोनी के रहने वाले उदित अग्रवाल की मानें तो गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे उनकी पत्नी व मां परिवार सहित घर पर थे। तभी एक बाइक पर सवार दो युवक घर पर पहुंचे। बदमाशों ने उदित अग्रवाल की पत्नी शिल्पी अग्रवाल से एक टी-शर्ट वापस करने की बात कही और बताया उन्होंने शर्ट वापस करने के लिए भेजा है। उदित अग्रवाल खाद बीज के व्यापारी हैं। जब महिला ने शर्ट वापस करने से मना किया तो दोनों बदमाश घर में घुस आए। एक तरफ एक बदमाश ने शिल्पी के ऊपर तमंचा तान दिया, वहीं दूसरी तरफ उदित अग्रवाल की मां आशा अग्रवाल के ऊपर तमंचा तान दिया। शोरगुल होने पर आशा अग्रवाल ने साहस का परिचय देते हुए, बदमाशों के ऊपर घर में रखे सफाई करने वाले वाइपर को लेकर उनकी ओर दौड़ी। यह देख बदमाशों हैरत में पड़ गए और वह भागने लगे। यहां पर से भागते बदमाश गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। इस बात की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने चारों तरफ से घेरा कर बदमाशों को खोजने का प्रयास किया। लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला। बदमाश बाइक और पैदल भागते हुए सीसीटीवी कैमरे में नजर आ रहे हैं। पुलिस कस्बा में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। इसके बाद काफी संख्या में व्यापारी कोतवाली मुरसान पहुंचे। इस मामले को लेकर सीओ सादाबाद मौके पर पहुंच गए। व्यापारियों ने सीओ सादाबाद को पूरी घटना के बारे में बताया। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ सादाबाद और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। थानाध्यक्ष ममता का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी देखा जा रहा है।










