
हाथरस 09 अक्टूबर । कोतवाली सदर इलाके के बीच ऑयल मिल रोड निवासी 13 साल की फरहा पुत्री चमन मिट्टी के दीपक सुखाने के लिए नशेनी की मदद से छत पर जा रही थी। इसी दौरान उसका पैर फिसला और वह नशेनी से नीचे आकर गिर गई। जिससे वह घायल हो गई। यह देख परिवार के लोगों के होश उड़ गए और फिर उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां पर उपचार कराने के बाद परिजन उसे अपने साथ घर ले गए।










