सिकंदराराऊ (हसायन) 09 अक्टूबर । आज कस्बा के मोहल्ला अहीरान में कोतवाली के बाहर वाहन चेकिंग के दौरान एक छात्र की बाइक पर चालान काटे जाने को लेकर भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) भानु गुट के ब्लाक स्तरीय पदाधिकारी और छात्र ने कोतवाली के बाहर धरना दिया। जानकारी के अनुसार, कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक निर्मल कुमार और उनके कुछ पुलिस कर्मी दोपहर को वाहन चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान कस्बा निवासी संजय जादौन के पुत्र सिद्धार्थ ठाकुर और ब्लाक स्तरीय पदाधिकारी सिद्धार्थ जादौन की बाइक रूकवाई गई। उपनिरीक्षक ने नंबर प्लेट न होने और हेलमेट न पहनने पर छात्र की बाइक का चालान किया। ब्लाक स्तरीय पदाधिकारी सिद्धार्थ जादौन और उनके साथी कार्यकर्ताओं ने उपनिरीक्षक की कार्रवाई को तानाशाही रवैया बताया और कोतवाली के बाहर जमीन पर बैठकर विरोध जताया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर समझाने-बुझाने का प्रयास किया, जिसमें सलेमपुर चौकी प्रभारी कृष्ण कुमार शर्मा भी शामिल रहे। काफी देर प्रयास के बाद कोतवाली प्रभारी गिरीश चंद्र गौतम स्वयं धरने के पास पहुंचे, तब जाकर पदाधिकारी और छात्र को कोतवाली परिसर में कार्यालय गोल चक्कर में लाया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष ठाकुर राम जादौन भी मौके पर पहुंचे और कहा कि सभी को यातायात नियमों का पालन करना होगा, और बिना नियमों के वाहन चलाने पर जिम्मेदारों का भी चालान किया जाएगा। कोतवाली प्रभारी गिरीश चंद्र गौतम ने स्पष्ट किया कि उपनिरीक्षक ने नियमों के अनुसार चालान किया था, और धरना देने जैसी कोई बात नहीं हुई।